• November 20, 2025 7:42 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – फांसी लगाकर युवक ने दी जान , जानें मामला ….

ByReporter Pranay Raj

May 11, 2022

राज – 7903735887 

लहेरी थाना क्षेत्र के नालंदा कॉलोनी में युवक का संदेहास्पद स्थिति में कमरे में लाश मिलने से परिवार में कोहराम मच गया । मृतक की पहचान स्व. सुधीर कुमार के 18 वर्षीय पुत्र गोलू कुमार के रूप में की गई है । मृतक के दादा सुरेश प्रसाद ने बताया कि करीब 1 माह बाद आज वह अपने मौसा के घर से यहां आया था । इसके बाद वह अपने कमरे में जाकर फांसी लगा लिया । जब उसका दादा लौटकर घर आया तो आनन-फानन में उसे बिहार शरीफ सदर अस्पताल लाया गया | जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया । दादा की मानें तो कुछ माह पूर्व पिटाई करने पर उसने लहेरी थाना में अपने दादा के खिलाफ शिकायत दर्ज की थी। जिस पर थानाध्यक्ष ने उसे घर खर्चे के लिए हर माह 3 हजार रुपए देने को कहा था। इसके बाद से वह घर से फरार हो गया और अपने मौसा के यहाँ रहने लगा । आज वह मौसा के यहां से लौटा था । लहेरी के प्रभारी थानाध्यक्ष पंकज  कुमार ने बताया कि परिजन फांसी लगाने की बात बता रहे हैं |  पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के  कारणों का पता चल सकेगा |