न्यूज नालंदा – कॉलेज पर ज्यादा फीस लेने का आरोप लगा छात्रों ने किया हंगामा, जानें घटना…
राज – 7903735887
नालंदा में बीए पार्ट 1 की परीक्षा फार्म भरवाने में अत्यधिक रुपए लेने से गुस्साए छात्रों ने नूरसराय-पटना मार्ग को जामकर हंगामा किया। घटना नूरसराय थाना क्षेत्र स्टेट हाईवे की है। कॉलेज के छात्रों का आरोप है कि सभी कॉलेजों में बीए पार्ट वन की फीस 700 सौ रुपए लिया जा रहा है। जबकि, कॉलेज प्रबन्धन 3000 रुपए फीस वसूल रहा है। नाराज छात्र सड़क जाम कर हंगामा कर रहे थे। हंगामा की सूचना सूचना पाकर सोहसराय और नूरसराय थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई। आक्रोशितों को समझा बुझाकर शांत कराया जा सका।
प्राचार्य ने बताया कि ज्याद फीस लेने का आरोप गलत है। राजनीति से प्रेरित होकर हंगामा किया गया है। फीस को लेकर यूनिवर्सिटी से गाइडलाइन जारी है। उसी के अनुसार फीस लिया जा रहा है। सड़क जाम करने वालों में ज्यादात्तर असमाजिक तत्व के लोग हैं।