• November 20, 2025 6:43 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – लाश गिरने का सिलसिला जारी, महिला के बाद युवक की पीटकर हत्या….

ByReporter Pranay Raj

Oct 15, 2022

रोहित – 7903735887 

जिले में लाश गिरने का सिलसिला जारी है। नगर थाना इलाके में गोली मार महिला की हत्या के बाद शुक्रवार की रात नूरसराय थाना क्षेत्र के जगदीशपुर-तियारी गांव में युवक को पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया गया। मृतक स्व. सुरेंद्र रविदास का 20 वर्षीय पुत्र नीतीश कुमार है। चर्चा है कि युवक को बदमाशों को चोरी का सामान बेचते देख लिया था। उसी खुन्नस में उसे रास्ते से हटाया गया। हालंकि, परिजन चोरी के आरोप का विरोध करने पर हत्या का आरोप लगा रहे हैं।

का भाई मिथिलेश कुमार ने बताया कि नीतीश कुमार रोजाना की तरह काम करने के लिए अपने घर से बाहर गया था । शाम 4 बजे जब वह काम करके लौटा। तभी गांव के ही राजपाल यादव के द्वारा नीतीश कुमार को घर पर बुलाकर अपने साथ ले गया और उसे कुछ घंटे बाद ही उसकी पीट पीट कर हत्या कर दी और शव को मृतक के घर आगे फेंक कर फरार हो गया । 15 दिन पूर्व गांव के ही देवेंद्र कुमार के घर से किसी सामान की चोरी हो गयी थी। जिसका आरोप नीतीश पर लगा रहा था। बदमाशों ने धमकी दिया था कि उसे 1 महीने के अंदर ही मौत के घाट उतार देगा। धमकी के महज 15 दिन के अंदर ही उसकी हत्या कर दी गई। सदर डीएसपी डॉ. शिब्ली नोमानी और नूरसराय थाना पुलिस गांव पहुंचकर जांच में जुट गई। थानाध्यक्ष विरेंद्र चौधरी ने बताया कि तीन को आरोपित कर केस दर्ज कराया गया है। पुलिस एक आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही  है।