• November 20, 2025 6:58 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – दवा लाने जा रहे अधेड़ की चली गई जान, जानें घटना…

ByReporter Pranay Raj

Sep 5, 2023

आनंद – 7903735887 

नूरसराय थाना क्षेत्र के सुंदर बिगहा गांव के पास सड़क किनारे गड्‌ढ़े में ऑटो पलट जाने से अधेड़ की मौत हो गई। जबकि, आधा दर्जन सवार जख्मी हो गए। गुस्साए ग्रामीणों ने मुआवजा की मांग करते हुए एकंगरसराय मुख्य मार्ग को जाम कर दिया।
मृतक नूरसराय के अजयपुर गांव निवासी स्व. बसंत महतो के 51 वर्षीय पुत्र विनोद प्रसाद हैं। जाम की सूचना पाकर पहुंची पुलिस आक्रोशितों को समझा बुझाकर शांत कराई। घटना के बाद चालक, ऑटो छोड़कर फरार हो गया। जख्मी यात्रियों की मानें तो चालक नशे में था। परिवार ने बताया कि अधेड़ दवा लाने परवलपुर जा रहे थे। उसी दौरान हादसा हुआ। थानाध्यक्ष कुणाल चंद्र सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिवार के हवाले कर दिया गया। ऑटो जब्त कर पुलिस अग्रेतर कार्रवाई में जुट गई है।