न्यूज नालंदा – मैरी क्रिसमस: आपस में प्रेम पूर्वक रहना ही प्रभु यीशू का संदेश……
डायमंड – 7903735887
नागरिक प्रभू यीशू का जन्म दिवस 25 दिसंबर को धूमधाम से मनाते हैं। लोगों ने एक-दूसरे को मैरी क्रिसमस कहकर विश किया। क्रिसमस के मौके पर शहर के साठोपुर स्थित कैथोलिक चर्च में प्रार्थना के लिए सुबह 9 बजे के बाद से से ही लोगों की भीड़ इकट्ठी होनी शुरू हो गई। चर्च के फादर प्रेम प्रकाश ने लोगों को प्रभु यीशू के संदेश को सुनाया।
लोगों ने कैंडल जलाकर मुरादे मांगी। इस मौके पर फादर ने कहा कि क्रिसमस की रात गौशाला में प्रभु यीशु का जन्म हुआ। इसके पहले लोगों ने चर्च में क्षमा याचना की। खुद के द्वारा की गई गलतियों के लिए प्रभु यीशु के सामने िसर झुकाकर प्रार्थना की जाती है। उनका जीवन लोगों के लिए आदर्श है। उनके द्वारा कही गई बातों का लोगों को अनुसरण करना चाहिए। विश्व में आपस में प्रेम पूर्वक मिल जुलकर रहना ही आज का प्रभु का संदेश है।