न्यूज नालंदा – सीएम के गृह जिला पहुंचे चिराग, भ्रष्टाचार का मुद्दा उठा बोला सरकार पर हमला.
सूरज – 7903735887
आशीर्वाद यात्रा के दौरान लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान नालंदा पहुँचे। जहां राजगीर से उन्होंने यात्रा की शुरुआत की। सबसे पहले सांसद चिराग पासवान ने राजगीर के गुरुद्वारा में मत्था टेका । यात्रा को लेकर पूरे जिले में तोरण द्वार व बैनर पोस्टर लगाए गए थे । जगह जगह पर कार्यकर्ताओं द्वारा उनका भव्य स्वागत किया गया। इस दौरान चिराग पासवान ने देवीसराय चौक स्थित बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।
उसके बाद बिहार शरीफ सर्किट हाउस में प्रेस वार्ता के दौरान उन्होनें कहा कि मौजूदा सरकार की नीतियों से बिहार की जनता उब चुकी है। आने वाले समय में लोग लोक जनशक्ति पार्टी में विकल्प तलाश रहे हैं। उन्होंने कहा कि नालंदा जिला ने पूरी तरीक़े विजय श्री का आशीर्वाद लोक जनशक्ति पार्टी को दिया है। हर सरकारी योजना में, हर सरकारी काम में बिना घूस के बिना रिश्वत दिए कोई काम नहीं होता है। यही कारण है कि पूरे बिहार में कई सालों से योजनाएं लंबित पड़े हुए हैं।
नली-गली, नल जल योजना सहित जितनी भी योजनाएं हैं। 7 निश्चय भ्रष्टाचार की सबसे बड़ी योजना है। आने वाला समय में जब जांच होगी तो पता चलेगा की 7 निश्चय बिहार के इतिहास में सबसे बड़े भ्रष्टाचार की योजना होगी । मौके पर जिलाध्यक्ष सत्येंद्र मुकुट के अलावे कई कार्यकर्त्ता मौजूद थे |