• November 20, 2025 7:36 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – बच्चा बदलने में क्लिनिक को जांच टीम ने दिया क्लीन चिट, दस्तावेज में नहीं मिले सबूत ….

ByReporter Pranay Raj

Apr 18, 2023

राज- 7903735887 

शहर के भैंसासुर मोहल्ला स्थित एक निजी क्लीनिक के संचालक पर बच्चा बदलने का आरोप लगाकर 11 अप्रैल को परिजनों ने जमकर हंगामा किया था। नवजात के पिता गिरियक के बहावलपुर निवासी अविनाश कुमार ने घटना की प्राथमिकी दर्ज कराई थी। केस होने के बाद सीएस के जांच के लिए टीम का गठन किया था। टीम ने जांच में क्लिनिक को क्लीन चिट देते हुए नवजात बच्ची के डीएनए जांच कराने की सलाह दी है।

आरोपों के घेरे में आए चिकित्सक ने बताया कि उन पर गलत आरोप लगाया गया है। जिसका पुख्ता साक्ष्य उनके पास है। उनके यहां नवजात को लाने के पहले एक दूसरे क्लिनिक में भी इलाज कराया गया था। उनके यहां बच्ची को भर्ती किया गया था। जिसका सीसीटीवी फुटेज व अन्य साक्ष्य मौजूद है। एसपी अशोक मिश्रा ने बताया कि जांच रिपोर्ट व सरकारी अस्पताल के रिकॉर्ड में अंतर पाया गया है। कोर्ट के आदेश पर डीएनए टेस्ट कराया जाएगा। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज व अन्य स्रोतों की भी जांच की जा रही है।