न्यूज नालंदा – पुत्र के सामने हो गई पिता की मौत, हंगामा…

राज – 9334160742
हिलसा थाना अंतर्गत भट्ट बिगहा मीना बाजार के समीप गुरुवार को बस से कुचलकर अधेड़ की मौत हो गई। जबकि, उनका पुत्र जख्मी हो गया। मौत के बाद ग्रामीणों ने मुआवजा की मांग करते हुए शव को सड़क पर रखकर जाम लगा दिया। पुलिस ने समझा बुझाकर जाम हटाया। तब करीब घंटे भर बाद मार्ग पर यातायात सुचारू हुआ। मृतक भट्ट बिगहा निवासी स्व. महावीर प्रसाद के 60 वर्षीय पुत्र देवनन्दन प्रसाद उर्फ छोटे यादव थे। जख्मी सुधीर कुमार इलाजरत हैं।
जख्मी ने बताया कि वह अपने पिता का हाथ पकड़कर सड़क पार करा रहे थे। उसी दौरान एकंगरसराय की ओर से आ रही बस ने दोनों को कुचल दिया। जिससे पिता की मौत हो गई। थानाध्यक्ष अभिजीत कुमार ने बताया कि बस जब्त कर लिया गया है। पुलिस अग्रेतर कार्रवाई में जुटी है।