• November 20, 2025 6:21 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – मजदूर की मौत से परिवार में कोहराम, कैसे होगी बच्चों की परवरिश…

ByReporter Pranay Raj

Dec 26, 2021

राजा – 7903735887 

बिंद थाना अंतर्गत जखौर गांव में शाम शौच गए मजदूर की पानी भरे गड्‌ढ़े में डूबकर मौत हो गई। रविवार को युवक की लाश मिलने से घटना का खुलासा हुआ। मृतक रामवृक्ष चौधरी का 33 वर्षीय पुत्र निशिकांत चौधरी है। पुलिस शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लाई। मौत के बाद गांव में परिवार की चीख पुकार गूंजने लगी।

परिजनों ने बताया कि युवक मेरठ में रहकर रद्दी का काम करता था। पांच माह पूर्व वह गांव लौटा था। यहीं मजदूरी कर पांच कुनबों के परिवार का भरण पोषण कर रहा था। शाम में वह शौच के लिए निकला। जिसके बाद नहीं लौटा। अगली सुबह उसकी लाश मिली। परिजन डूबकर मौत का अंदेशा जता रहे हैं। पत्नी मुन्नी देवी और तीन बच्चों की चीत्कार से गांव का माहौल गमगीन हो गया। पति की मौत के गम के साथ पत्नी को बच्चों के परवरिश की चिंता खाए जा रही है।

थानाध्यक्ष अभय कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिवार के हवाले कर दिया गया। प्रशासनिक पदाधिकारी प्रावधान के तहत परिवार को मुआवजा उपलब्ध करायेंगे।