• November 20, 2025 5:18 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – दर्दनाक:पानी भरे नाद से मिली ढाई साल के बच्चे की लाश…

ByReporter Pranay Raj

May 26, 2025

राज – 9334160742 

नूरसराय थाना अंतर्गत बंशगोपालपुर के डगरपर टोला में पानी भरे नाद से ढाई साल के बच्चे की लाश मिली। परिजन खेलने के दौरान नाद में गिरने से डूबकर मौत का अंदेशा जता रहे हैं।
मृतक सरमेरा थाना क्षेत्र के कादिचक गांव निवासी कन्हैया पासवान का ढाई साल का पुत्र अंजय कुमार था। परिवार ने बताया कि बच्चा माता-पिता के साथ नाना के घर आया था।
गांव की गलियों में ढलाई का काम चल रहा था। मजदूर नाद में पानी स्टोर करके रखे थे। दोपहर में मिस्त्री खाना खाने चले गए। उसी दौरान खेलने के दौरान बच्चा नाद में गिर गया और डूबकर उसकी जान चली गई। थानाध्यक्ष ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत का कारण स्पष्ट होगा।