न्यूज नालंदा – आइसलोलेशन वार्ड से भागा कोरोना का संदिग्घ मरीज, पसीना बहा पुलिस लायी अस्पताल , जाने मामला….
सिटी रिपोर्टर – 7079013889
जहां एक ओर कोरोना वायरस को लेकर पूरे देश में मुहिम चलाकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है । वहीं इस बीमारी को लेकर बिहारशरीफ सदर अस्पताल के कर्मी सुधरने का नाम नहीं ले रहे । ताजा मामला यह है कि नेपाल से आए एक युवक को कोरोना का संदिग्घ पाए जाने पर उसे 14 दिनों तक आइसलोलेशन वार्ड में रखा गया था । मगर प्रतिनियुक्ति स्वास्थकर्मियों और सुरक्षा जवानों की लापरवाही के कारण इनलोगों के आंखों में धूल झोकर फरार हो गया । मरीज के भाग जाने के बाद सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ उदय कुमार ने बताया कि ड्यूटी पर तैनात एएनएम अन्नू कुमारी से स्पष्टीकरण पूछा गया है । साथ ही प्रतिनियुक्ति पुलिस के जवानों की लापरवाही पर एसपी को लिखा जाएगा । साथ ही उन्होंने बताया कि अब इस वार्ड में दो दो शिफ्ट पर कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की जाएगी । वहीँ संदिग्ध के भागे जाने की खबर मिलते ही जिला प्रशासन चौकस हो गयी | और स्थानीय पुलिस की मदद से उसकी खोज करवाकर पुनः उसे आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया |