न्यूज नालंदा – जुर्माना के लिए नहीं, चालकों की सुरक्षा के लिए ट्रैफिक पुलिस की सख्ती:आईजी
राज – 7903735887
ट्रैफिक आईजी एमआर. नायक शनिवार को समाहरण पहुंचे। जहां एसपी अशोक मिश्रा, ट्रैफिक डीएसपी अरुण कुमार के साथ उन्होंने समीक्षत्मक बैठक की। दुर्घटना में मौत, जुर्माना वसूली, ट्रैफिक लाइट, सड़क जाम समेत अन्य विषयों पर बैठक में चर्चा की गई।
आईजी ने बताया कि राज्य में यातायात पुलिस का लक्ष्य सड़क दुर्घटना में हर साल होने वाली मौतों में दस प्रतिशत का कमी लाना है। नालंदा में पिछले साल मौत का आंकड़ा कम हुआ है। पुलिस की सख्ती जुर्माना के लिए नहीं, बल्कि चालकों की सुरक्षा के लिए होती है। ट्रैफिक पुलिस को हाईटेक का कार्य जारी है। हिट एण्ड रन केस में कमी लाना प्राथमिकता है। एसपी ने बताया कि बल बढ़ाने के लिए आईजी ने जिला स्तर पर निर्णय लेने का निर्देश दिया है।