न्यूज नालंदा – अनुमंडल पत्रकार संघ के मासिक बैठक में एकजुटता पर दिया गया बल …..
राज – 7903735887
अनुमंडल पत्रकार संघ हिलसा की मासिक बैठक एकंगरसराय स्थित शुभ मिलन उत्सव हॉल में संपन्न हुई। संघ के अध्यक्ष कमल किशोर प्रसाद की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में ढाई दर्जन से भी अधिक पत्रकारों ने हिस्सा लिया। बैठक में पत्रकारों ने अपनी अपनी समस्याओं को विस्तार पूर्वक रखा। इनमें से कई समस्याओं को ऑन द स्पॉट निष्पादन किया गया। बैठक को संबोधित करते हुए नालंदा जिला पत्रकार संघ के अध्यक्ष चंद्रमणि पांडेय ने कहा कि पत्रकारों को खासकर अपनी व्यक्तिगत छवि पर विशेष ध्यान रखना होगा। हम लोग ऐसा कोई कार्य नहीं करें जिससे पत्रकारिता पर सवालिया निशान लग जाए। उन्होंने संघ के माध्यम से पत्रकारों की एकजुटता पर विशेष जोर देते हुए कहा कि संगठन में ही वास्तविक ताकत है। इससे हम सभी पत्रकारों का मान सम्मान बढ़ेगा।
नालंदा जिला पत्रकार संघ के संरक्षक मो महफूज आलम ने कहा कि यदि हम अपना कार्य पूरी निष्ठा एवं ईमानदारी से करेंगे तो हमारी एक अलग पहचान होगी। उन्होंने कहा कि हिलसा अनुमंडल पत्रकार संघ की एकजुटता जिले के पत्रकार संगठनों के लिए प्रेरणा स्रोत है।
बैठक को संबोधित करते हुए अनुमंडल पत्रकार संघ के अध्यक्ष कमल किशोर प्रसाद ने कहा कि संघ से जुड़े सभी पत्रकार भाई एक ही परिवार के सदस्य हैं। इनके सुख दुख में संघ हमेशा साथ रहेगा। उन्होंने कहा कि अनुमंडल पत्रकार संघ से छूटे हुए सभी पत्रकारों को एकजुट करने का प्रयास जारी रहेगा। अपने संबोधन में संघ के उपाध्यक्ष राजीव प्रसाद सिंह ने कहा कि अनुमंडल पत्रकार संघ के सभी सदस्यों को ग्रुप बीमा योजना से जोड़ा जाएगा। इससे सभी पत्रकारों को बीमा का लाभ मिलेगा।
उपाध्यक्ष मोहम्मद जियाउद्दीन ने कहा कि संघ का निबंधन एवं सदस्यों का प्रवेश पत्र का निर्गत 15 दिनों के अंदर करा दिया जाएगा। बैठक में सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित कर प्रवीण कुमार सुमन को अनुमंडल पत्रकार संघ का उपाध्यक्ष एवं जितेंद्र कुमार को उप सचिव के रूप में मनोनीत किया गया।
बैठक में संघ के कोषाध्यक्ष मुरलीधर प्रसाद केसरी, प्रभात कुमार, उपेंद्र कुमार, अनुज कुमार, राहुल खन्ना ,रामबाबू सराफ, अनिल कुमार, जसपाल सिंह ,अजीत कुमार केसरी, रवि ज्योति, पवन कुमार, शुभम कुमार, ओमप्रकाश सिंह, सत्येंद्र कुमार उर्फ निरंजन, अमर कुमार, अभिषेक कुमार, रविकांत कुमार, धर्मेंद्र कुमार समेत कई पत्रकारों ने भाग लिया। बैठक के अंत में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कृष्ण मुरारी प्रसाद ने अपने संबोधन में कहा कि जनसमस्याओं के प्रति पत्रकारों का बहुत बड़ा दायित्व है। समाज में विधि व्यवस्था एवं अमन चैन कायम रखने की जिम्मेवारी पुलिस पर है लेकिन पत्रकारों के सहयोग के बिना यह संभव नहीं है।