• November 19, 2025 11:11 pm

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – भाई को राखी बांध लौट रही बहन की मौत , जानें घटना…

ByReporter Pranay Raj

Aug 13, 2022

रोहित  – 7903735887 

तेलमर ओपी इलाके में शुक्रवार की रात भाई को राखी बांध लोट रही बाइक सवार बहन की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। मृतका रहुई के मनांकी गांव निवासी वजय पासवान की पत्नी कुंती देवी है। घटना में पति जख्मी हो गए। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस दंपती को अस्पताल लाई। जहां डॉक्टर ने महिला को मृत घोषित कर दिया।

परिवार ने बताया कि महिला तेलमर स्थित मायके भाई को राखी बांधने गई थी। जहां से पति के साथ वह बाइक पर सवार हो लौट रही थी। उसी दौरान अज्ञात स्कॉर्पियो ने बाइक में टक्कर मार दी। जिससे महिला की मौत हो गई। ओपी प्रभारी जयप्रकाश नारायण ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिवार के हवाले कर दिया गया। पुलिस अग्रेतर कार्रवाई में जुटी है।