न्यूज नालंदा – लिंग काट युवक की हत्या में चौंकाने वाला खुलासा, थी डर्टी नजर , 5 गिरफ्तार …
राज – 7903735887
पिछले 3 मार्च को चेरो ओपी के हीराजीत तीनमुहानी के पास मिले शव की हत्या की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है | पुलिस ने इस हत्या मामले में दोस्त रिश्तेदार समेत 5 बदमाशों को गिरफ़्तार किया है | युवक की हत्या लिंग काट और गला दबाकर की गयी थी | सदर एसडीपीओ नुरुल हक ने बताया कि पांच अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है जांच में पता चला कि मृतक अभिनव कुमार उर्फ विकास कुमार का चरित्र ठीक नहीं था। उसके कई महिलाओं से अवैध संबंध थे और वह उन्हें ब्लैकमेल भी करता था। यहां तक के रिश्तेदार की बच्चियों पर पर बुरी नजर रखता था | इस बात की शिकायत बच्चियों ने अपने परिवार से की थी | इसी वजह से दोस्तों और रिश्तेदारों ने उसकी हत्या की योजना बनाई। योजना के तहत 2 मार्च को एक युवक मृतक को शराब पीने के लिए हरनौत ब्लॉक के मैदान में बुलाया गया। शराब पीने के बाद गमछे से गला दबाकर उसकी हत्या कर दी गई। उसके बाद शव को गाड़ी में लादकर घटनास्थल पर ले जाकर फेंक दिया गया और उसका लिंग काटकर अलग फेंक दिया गया।
दिग्भ्रमित करने के लिए चली यह चाल
हत्या के लिए योजना के मुताबिक उसका मौसरा भाई संतोष उर्फ मोनू ने पश्चिम बंगाल से 5 हजार में फर्जी सिम ख़रीदा था | जिसका इस्तेमाल वह सिर्फ मृतक से ही बात करने के लिए करता था | सबसे चौकाने वाली बात यह है कि मृतक और घटनास्थल पर प्रयुक्त सभी मोबाइल को एनएच पर आकर आने जाने वाले बस व अन्य वाहनों के ऊपर फेंक दिया था | ताकि जांच में पता चले कि अपराधी अलग अलग जगहों के थे | मौसरा भाई संतोष उर्फ मोनू के परिवार की बच्चियों पर मृतक की बुरी नजर थी| बार बार उसे ब्लैकमेल कर रहा था इसी बात को लेकर वह गुस्से में हत्या की योजना बनाया |
इन्हें किया गया गिरफ़्तार
संतोष कुमार उर्फ मोनू और कुन्दन कुमार की इस हत्या में मुख्य भूमिका थी। मोनू मृतक का गाँव का रिश्तेदार बताया जाता है। अन्य गिरफ्तार अभियुक्तों में राजा कुमार, रंजन कुमार और राजवीर कुमार उर्फ दिवाकर शामिल हैं।
क्या क्या हुआ बरामद
गमछा, खून लगा अन्य कपड़ा और घटना में प्रयुक्त गाड़ी और मोबाइल को बरामद कर लिया है।
छापेमारी टीम में शामिल अधिकारी
परिक्ष्यमान पुलिस उपाधीक्षक मोहम्मद अजहर उद्दीन, आसीफ आलम, पुअनि सह अंचल निरीक्षक मनोरंजन भारती, पुअनि सह थानाध्यक्ष मोहम्मद अबू तालीब अंसारी, पुअनि सह अपर थानाध्यक्ष मिलन कुमार राय, जिला आसूचना ईकाई, नालंदा और हरनौत थाना के पुलिसकर्मियों शामिल थे।