न्यूज नालंदा – व्यवसायी हत्याकांड में चौंकाने वाला खुलासा, सुपारी किलर ने गिराई थी लाश, जाने कारण…
राज – 7903735887
छबिलापुर थाना इलाके में 22 अगस्त को हुई पुआल व्यवसायी की हत्या में जांच टीम ने चौंकाने वाला खुलासा किया है। सुपारी किलर ने व्यवसायी अजय कुमार सिंह की लाश गिराई थी। पुलिस ने चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है। जिसमें दो सुपारी किलर है। बदमाशों के पास से दो कट्टा, पांच कारतूस और चार मोबाइल बरामद हुआ। छापेमारी राजगीर डीएसपी के नतृत्व में हुई, टीम में छबिलापुर थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार झा, राजगीर थानाध्यक्ष अभय कुमार, डीआईयू प्रभारी आलोक कुमार समेत अन्य सुरक्षाकर्मी शामिल थे।
कौन-कौन हुआ गिरफ्तार
मृतक व्यवसायी के पुराने पार्टनर छबिलापुर थाना क्षेत्र के पटेल नगर खरजमा गांव निवासी स्व. केश्वर महतो का पुत्र साधु शरण महतो, उनका दामाद राजगीर के मुजफ्फरपुर गांव निवासी संतोष प्रसाद का पुत्र धीरज कुमार, शूटर मुजफ्फरपुर गांव निवासी स्व. रामानंदन यादव का पुत्र रामप्रवेश प्रसाद और गया जिला के नीमचक बथानी थाना क्षेत्र के शेखपुर गांव निवासी रामजी प्रसाद का पुत्र सुजीत कुमार।
पार्टनर ने दी थी हत्या की सुपारी
राजगीर डीएसपी प्रदीप कुमार ने बताया कि मृतक की पत्नी विभा देवी ने अज्ञात को आरोपित कर केस कराया। एसपी ने कांड के खुलासा के लिए उनके नेतृत्व में टीम का गठन किया। टीम तकनीक का इस्तेमाल कर बदमाशों तक पहुंची।
साधु शरण महतो मृतक का पूर्व पार्टनर था। 26 फरवरी को उसके पुत्र की दुर्घटना में मौत हो गई थी। साधु शरण को लगता था कि उसके पुत्र की सुनियोजित तरीके से अजय ने हत्या कराई है। इसके बाद उसने अजय के हत्या की योजना बनाई। साधु शरण ने 20 हजार में वह दो कट्टा और 8 गोली खरीदा। इसके बाद अपने दामाद के सहयोग से शूटरों को पांच लाख में हत्या की सुपारी दी।