November 14, 2024

न्यूज नालंदा – मौत की भरमार: अलग-अलग इलाके में सात की गई जान, जाने घटना…

0

सूरज – 9334160742 

जिले के अलग-अलग थाना इलाके में शनिवार को हुई घटना में सात लोगों की मौत हो गई। संबंधित थाना पुलिस ने शवों का पोस्टमार्टम करा, उसे परिवार के हवाले कर दिया।
मौत नं.01
इसलामपुर थाना अंतर्गत बालमत बिगहा गांव में शनिवार की सुबह गौरा-गणेश की मूर्ति विसर्जन करने के दौरान जलाभारी नदी में डूबकर बच्चे की मौत हो गई। मृतक सुबोध सरकार का 12 साल का पुत्र रवि रौशन था। थानाध्यक्ष संजीव कुमार सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिवार के हवाले कर दिया।
मौत नं.02
गिरियक थाना क्षेत्र के अमदाहा गांव में शनिवार की सुबह दोस्तों के साथ गौरा-गणेश की मूर्ति विसर्जन करने के दौरान किशोर की बहराईन नदी में डूबकर मौत हो गई। मृतक वृजराज बिहारी का 13 साल का पुत्र पवन कुमार है। ग्रामीणों ने शव नदी से निकाला।
मौत नं.03
एकंगरसराय थाना अंतर्गत सुंडी बिगहा गांव के समीप शनिवार की सुबह बाइक की टक्कर से बच्चे की दर्दनाक मौत हो गई। टक्कर के बाद बच्चा बाइक में फंस गया। चालक, ब्रेक लगाने के बजाय गति तेज कर भागने लगा। जिससे करीब 500 मीटर तक घिसटकर बच्चे की मौत हो गई। मृतक पटना जिला के सोरंगपुर (जानीपुर) निवासी अंबिका प्रसाद का 6 साल का पुत्र पवन कुमार है।
बच्चे की मां तीज करने सुंडी बिगहा स्थित पिता अनिल राउत के घर आई थीं। घटना के बाद बाइक समेत चालक फरार हो गया। मौत से गुस्साए ग्रामीणों ने एनएच 33 पर जाम लगा दिया। लोग फरार सवारों पर कार्रवाई और मुआवजा की मांग कर रहे थे। पुलिस समझा बुझाकर हंगामा शांत कराई। तब घंटों बाद मार्ग पर यातायात सुचारू हुआ।
मौत नं.04
दीपनगर थाना अंतर्गत पॉवर ग्रिड के समीप एनएच 20 पर शुक्रवार की शाम अज्ञात वाहन की टक्कर से युवक की मौत हो गई। जबकि, उनका भाई जख्मी हो गया। मृतक विजवनपर गांव निवासी कृष्णा सिंह के 40 वर्षीय पुत्र संतोष सिंह थे। जख्मी भाई मुकेश सिंह को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया। यातायात थानाध्यक्ष सुशील कुमार राहुल ने बताया कि पोस्टमार्टम के बा शव परिवार के हवाले कर दिया गया। अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है।
मौत नं.05
चंडी क्षेत्र के मुरला बिगहा गांव में पानी भरे पइन में डूबकर बुजुर्ग की मौत हो गई। गांव से 3 किलोमीटर की दूरी से बुजुर्ग का शव मिला। मृतक 75 रामजी प्राद उर्फ ठाकुर प्रसाद थे। थानाध्यक्ष ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिवार के हवाले कर दिया गया।
मौत नं.06
बिहार थाना क्षेत्र के अम्बेर उचकापर मोहल्ला में शनिवार को आटा मिल संचालक की करंट से मौत हो गई। मृतक मिश्री साव के 40 वर्षीय पुत्र संजय कुमार उर्फ संजू हैं।
परिवार ने बताया कि संचालक आटा मिल चला रहे थे। उसी दौरान विद्युत प्रवाहित तार के संपर्क में आकर करंट से झुलस गए। परिवार के लोग युवक को इलाज के लिए निजी क्लिनिक ले गए। से उन्हें सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। अस्पताल में डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
मौत नं.07
हरनौत थाना अंतर्गत गोनावां गांव के समीप एनएच 30 ए पर शेखपुरा की ओर जा रही यात्री बस ने बाइक सवार को कुचल दिया था। जिससे हुसैनचक के शतरंजन कुमार की मौत हो गई थी। जबकि बाइक पर सवार गोनावां गांव का मुकेश बाल-बाल बच गए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copy Not Allowed