• November 20, 2025 7:50 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – सड़क पर धू-धू कर जली स्कॉर्पियो, नहीं करें ऐसी गलती…

ByReporter Pranay Raj

Sep 27, 2021

राज – 7903735887 

छबिलापुर थाना क्षेत्र के लोदीपुर गांव के समीप सोमवार को चालक की गलती से बीच सड़क पर चलती स्कार्पियो में आग लग गई। देखते-ही-देखते गाड़ी धू-धू कर जलने लगी। वाहन से कूद चालक ने जान बचाई। टायर पंचर होने के बाद चालक ने गाड़ी नहीं रोकी। इस कारण घर्षण से स्कॉर्पियो में आग लग गई।

ग्रामीणों ने बताया कि स्कॉर्पियो राजगीर की ओर जा रही थी। उसी दौरान आगे का एक पहिया पंचर हो गया। पंचर दुकान दूर होने के कारण चालक गाड़ी आगे ले जा रहा था। उसी दौरान आग लग गई।
थानाध्यक्ष रंजीत कुमार ने बताया कि अग्निशमन के सहयोग से आग पर काबू पाया गया। वाहन में सिर्फ चालक सवार था, जो फरार हो गया।