न्यूज नालंदा- जीवन में सशक्त हस्ताक्षर बनने की कामना के साथ सदर आलम ने सीनियर छात्रों को दी विदायी…..
राज की रिपोर्ट ( 9334160742 ) – बच्चों में अच्छे संस्कार ,जीवन में नशा का सेवन नहीं करने और बड़े ,महिलाओं और किशोरियों का आदर का संकल्प दिलाकर बिहारशरीफ के सदर आलम मेमोरियल सेकण्डरी स्कूल के 36 वें स्थापना दिवस के मौके पर दशवीं और बारहवीं के छात्र छात्राओं को विदाई दी गयी | इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन नालंदा के उपविकास आयुक्त राकेश कुमार द्वारा दीप प्रजव्लित कर किया गया | इस मौके पर उन्होंने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि अगर इस तरह ये बच्चे संकल्प लेकर यहाँ से जायेगें तो अवश्य वे जीवन में सफल होगें | आज के युवा पीढ़ियों में भटकाव आ गया हैं | इसके लिए उन्हें जागरूक होने की जरूरत है | जिसमें इस विधालय के प्रबंधन का बहुत बड़ा योगदान है | बच्चों में अनुशासन और बेह्तर शिक्षा के साथ साथ नैतिकता का शिक्षा भी जरुरी है |इस मौके पर विधालय द्वारा आयोजित मैथ ओलंपियड में सफल छात्र छात्राओं को मेडल देकर सम्मानित किया गया | इस मौके पर छात्र-छात्राओं को विदाई देते हुए विद्यालय की प्राचार्य रुबीना निशात ने बताया कि विद्यालय की परंपरा है कि जब बच्चों को विदाई दी जाए तो उन्हें अच्छे इंसान बनने, जीवन में नशा ना करने और महिलाओं बच्चियों और बड़ों के सम्मान का संकल्प दिलाया जाता है । ताकि वे इस संकल्प के सहारे अपनी जीवन के लक्ष्य को प्राप्त कर सकें |
इस मौके पर विधालय के निदेशक खालिद आलम भुट्टों ने भी छात्र छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की | इस अवसर पर बच्चों द्वारा एक से बढ़कर एक रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए |