November 15, 2024

न्यूज नालंदा – खेल प्रतियोगिता में सदर आलम के बच्चों ने दिखाया दम, जाने कौन हुए विजयी…

0

राज – 7903735887 

नालंदा के मोहनपुर स्थित सदर आलम मेमोरियल सेकेंडरी स्कूल में वार्षिक खेल-कूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया | मौके पर मौजूद मुख्य अतिथि होम गार्ड के कमांडेट फैज अहमद व ट्रैफिक डीएसपी सुनील कुमार ने कहा कि खेल कूद में भी कॅरियर की असीम संभावनाएं हैं। बच्चों को पढ़ाई के साथ ही खेलना भी चाहिए। प्रतियोगिता में स्कूल के 155 से अधिक खिलाड़ियों ने भाग लिया। इनमें से लंबी कूद, 400, 200 मीटर रेस समेत 12 खेलों में 36 खिलाड़ियों ने बाजी मारी। 400 मीटर रेस में स्नेहा सिन्हा व काजल ने बाजी मारी। वहीं गोला फेंक में आकांक्षा कुमारी विजेता रही।

प्रतियोगिता में नन्हे कलाकारों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश कर लोगों का मन मोह लिया। विभन्न धर्म, संप्रदाय के साथ ही सतरंगी सभ्यता व संस्कृति की विभिन्न विविधताओं का दर्शन कराया। रंग-बिरंगे पारंपरिक वेश-भूषा में ये बच्चे बहुत ही प्यारे लगे। लोगों ने तालियों की गड़गड़ाहट से इनकी हौसलाआफजाई की।

शिक्षाविद खालिद आलम भुट्टो ने कहा कि खेल को शिक्षा से अलग रखकर नहीं देखना चाहिए। खेल भी एक शिक्षा का ही अंग है। मुख्य शाखा कागजी मोहल्ला की प्राचार्या रुबीना निशात ने कहा कि मंजिल से ध्यान नहीं भटकना चाहिए। खोल हो या पढ़ाई गोल पाने तक प्रयास करते रहना ही जीत की गारंटी है। असफलता पर सोचने से बेहतर है, नई ऊर्जा के साथ खुद को जीत के लिए फिर से तैयार करना। मौके पर प्राचार्या गौसिया प्रवीण, डॉ. रविचन्द्र, कहकशा हसन, लाल बहादुर, मो. खुर्शीद आलम व अन्य मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copy Not Allowed