न्यूज नालंदा – पुलिस की सक्रियता से टली लूट , पटना -नालंदा के 8 शातिर गिरफ़्तार…
राज की रिपोर्ट- 7079013889
डीआईयू और सोहसराय थाना पुलिस ने संयुक्त रूप से लूट की घटना को अंजाम देने जा रहे 8 बदमाशों को गिरफ्तार किया । सभी बदमाशों को लोहगानी मोहल्ला स्थित सामुदायिक भवन में छापेमारी कर पुलिस ने गिरफ्तार किया है । पुलिस ने इन लोगों के पास से 2 देसी कट्टा, 3 कारतूस 1 खोखा , 2 चाकू,रस्सी 9 मोबाइल और एक बाइक को बरामद किया है । रविवार को आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान डीएसपी इमरान परवेज ने बताया कि वरीय अधिकारी को सूचना मिली थी कि कुछ बदमाश लोहगानी स्थित सामुदायिक भवन में छिपे हुए है । इसी सूचना पर घेराबंदी कर इनलोगों को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार बदमाशो की तलाशी लेने पर इन लोगों के पास से हथियार कारतूस चाकू और रस्सी को बरामद किया गया ।
कौन कौन हुआ गिरफ्तार –
सोहसराय के लोहगानी निवासी दीपक कुमार,पटना जिले के अथमलगोला अहिजन निवासी मो लल्लू, पटना जिले के विक्रम थाना के तड़ीपर निवासी आशुतोष कुमार, दीपनगर के बियावानी निवासी पंकज कुमार, पटना जिले के बिहटा अजमेरीनगर निवासी राजेश कुमार, पटना जिले के बख्तियारपुर घांघडीह निवासी विधा भारती, एकगरडीह निवासी चंदन कुमार उर्फ अजीत कुमार, और लोहगानी निवासी अंशु कुमार है ।
भतीजी की शादी के लिए बना रहा था लूट की योजना-
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान डीएसपी ने बताया कि दीपक पासवान की भतीजी की शादी होने वाली थी । जिसके लिए उसे रुपए की जरूरत थी इसी कारण वह अपने साथियों को बुलाया था । और शादी के माहौल में कही भी सड़क लूट की वारदात को अंजाम देने की फिराक में था ।
सोना लूट का है आरोपी-
गिरफ्तार बदमाशों में अथमलगोला अहिजन निवासी मो लल्लू और विक्रम तड़ीपर निवासी आशुतोष कुमार के ऊपर जिले के थरथरी थाना इलाके में सोना लूट और अथमलगोला में लूट का मामला दर्ज है ।
छापेमारी टीम में कौन कौन थे शामिल-
डीएसपी इमरान परवेज, थानाध्यक्ष वीरेन्द्र कुमार सिंह, डीआईयू के सब इंस्पेक्टर चंदन कुमार, सुधीर कुमार, राजेश कुमार, एएसआई रामाधार यादव के अलावे पुलिस बल शामिल है ।