November 15, 2024

न्यूज नालंदा – निगम चुनाव: कभी प्यासे को पानी पिलाया नहीं, कुर्सी के लिए अमृत पिलाने को तैयार…

0

राज – 7903735887 

इस बार का निगम चुनाव रोचक होने वाला है। कुल 307 प्रत्याशी मैदान में हैं। सभी प्रत्याशियों को शुक्रवार को चुनाव चिह्न दे दिया गया। सिम्बल मिलने के बाद प्रत्याशियों ने जनसंपर्क तेज कर दिया है। कोई जात तो कोई जमात के सहारे जीत का दावा कर रहा है।

मेयर पद के लिए इस बार कांटे की टक्कर होगी। कुल 22 उम्मीदवार मैदान में हैं। जिनमें कई धुरंधर हैं। जनता कई मेयर का कार्यकाल देख चुकी है। जाहिर है जनता जर्नादन से शहर का विकास नहीं छिपा है। वोटर साइलेंट मोड में हैं। जिससे उम्मीदवारों की धड़कन बढ़ी है। कुछ उम्मीदवार निवर्तमान पार्षद के समर्थन का दावा कर रहे हैं। जबकि, सच्चाई यह है कि इस बार बहुत सारे निवर्तमान पार्षदों को अपनी कुर्सी बचानी मुश्किल साबित होगी।

कहने को तो यह चुनाव निर्दलीय लड़ा जा रहा है। मगर सच्चाई इसके विपरीत है। परोक्ष रूप से कई पार्टी के नेता अपने चहेते उम्मीदवार की पीठ थपथपा जनता को संदेश दे हैं कि कौन उनका समर्थित प्रत्याशी है। इसके लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया जा रहा है। चर्चित नेता चहेते प्रत्याशी के साथ फोटो पोस्ट कर रहे हैं।

यही स्थित उप मेयर पद का है। इस पद के लिए कुल 12 प्रत्याशी मैदान में हैं। इसमें कुछ वैसे प्रत्याशी भी हैं जो कुछ वोट लाकर समाज का नेता बनने की तमन्ना पाले हैं। कुछ उम्मीदवार नामांकन के महीनों पहले से कई कार्यक्रम आयोजित कर खुद को जनता की नजर में लाने की जुगत में जुटे थे। जनता जानती है कि जिसने कभी प्यासे को पानी नहीं पिलाया, वह वोट के लिए अमृत पिलाने की बात कर रहा है।

इसी तरह वार्ड पार्षद के लिए 273 उम्मीदवार भाग्य आजमायेंगे। जानकारों की मानें तो कुछ पार्षदों को इस बार अपनी कुर्सी बचानी मुश्किल साबित होगी। 20 अक्टूबर को वोट डालें जायेंगे। जबकि, 22 को चुनाव परिणाम की घोषणा होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copy Not Allowed