न्यूज नालंदा – रेलवे का अंडरपास निर्माण शुरू होने के पहले विरोध, जाने मामला…
राज – 7903735887
रहुई थाना क्षेत्र के ढिबरा गांव के पास रेलवे द्वारा अंडरपास का निर्माण शुरू होने से पहले ही ग्रामीणों का विरोध शुरू हो गया है। सोमवार को ग्रामीण रेलवे लाइन पर एकत्र होकर अंडरपास निर्माण का विरोध करने लगे।
ग्रामीणों का कहना है कि यह सड़क खिदरचक, तूफानगंज और ढिबरा गांवों को जोड़ती है। इसी रास्ते से किसान अपने उत्पादों को सब्जी मंडी और अन्य जगहों पर लेकर जाते हैं। इसके अलावा, हजारों की संख्या में मजदूर और कर्मचारी भी इस मार्ग से आवागमन करते हैं।
ग्रामीणों का कहना है कि यदि अंडरपास बनता है, तो किसानों को अपने उत्पादों को लाने-ले जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। ग्रामीणों ने बताया कि रेलवे द्वारा अब तक बनाए गए अंडरपास एक तरह से सुविधा के बजाय परेशानी देने वाले ही बने हैं।
अंडरपास में कई स्थानों पर बरसात का पानी भर जाता है, जिससे आना-जाना तो दूर निकलना भी मुश्किल हो जाता है। ग्रामीणों ने मांग की है कि अंडरपास के बजाय जो फाटक पहले से बना हुआ है, उसे वैसे ही रहने दिया जाए। वहीं, रेल अधिकारियों ने बताया कि अंडरपास से ग्रामीणों को सुविधा होगी।