• November 20, 2025 6:23 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – शव ठिकाने लगाने के पहले पहुंच गयी पुलिस , जाने मामला …

ByReporter Pranay Raj

May 2, 2024

रोहित – 7903735887 

नालंदा थाना इलाके के तुलसी बिगहा गांव में संदेहास्पद स्तिथि में विवाहिता की मौत हो गई। मायके वाले जेवरात की खातिर हत्या करने का आरोप लगा रहे हैं। 3 महीने पहले ही उसकी शादी हुई थी। वह पिछले 5 दिनों से अपनी ननद के यहां तुलसी बिगहा में रह रही थी। मृतका सारे थाना इलाके के गिलानी भैरो बिगहा गांव निवासी सन्नी पासवान की 18 वर्षीया पत्नी गौरी देवी है ।
मानपुर थाना इलाके के विशुनपुर निवासी मृतका के पिता विजेंद्र पासवान ने बताया कि शादी के बाद से ही जेवरात के लिए उस पर दबाव बना रहे थे। 5 दिन पहले जान बूझकर ननद अपने घर लेकर चली गई। जहरीला इंजेक्शन देकर उसकी हत्या कर दी और शव को ठिकाने लगाने के लिए जा रहे थे। उसी दौरान रेलवे गुमटी की समीप मायके वालों ने पकड़ कर पुलिस को इसकी सूचना दी।
नालंदा थानाध्यक्ष निशि कुमार ने बताया कि बाजार जाने के दौरान लू लगने से मौत की बात ससुराल वालों द्वारा बताया जा रहा है। शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है पोस्टमार्टम के बाद मौत के कारणों का पता चलेगा।