• November 20, 2025 5:28 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज़ नालन्दा- शुभप्रिया साड़ी शो रूम का हुआ शुभारंभ, उपहार पाकर ग्राहकों के चेहरे खिले….

ByReporter Pranay Raj

Mar 14, 2020

सिटी रिपोर्टर- 7079013889

बिहारशरीफ के भराव चौक के पास शुभप्रिया साड़ी शो रूम का शुभारंभ किया गया। प्रतिष्ठान का उद्घाटन संचालक धीरज कुमार की भांजी संभवी द्वारा किया गया । इस मौके पर उन्होनें बताया कि यह शोरूम पूर्णतः वातानुकूलित है । जहाँ शहरवासी शादी, त्योहार समेत अन्य मौकों के लिए सुभाष, लक्ष्मी कमल,सत्यम, जैसे बड़ी कंपनियों के एक से बढ़कर एक आकर्षक रंगों में साड़ी के अलावे रंग बिरंगे लहंगा, गाउन, शूट, दुल्हन दुपट्टा की खरीदारी उचित मूल्य पर कर सकते है । साथ ही उन्होंने बताया कि ओपनिंग के मौके पर खरीदारी करने पर ग्राहकों को उपहार दिया जा रहा है।

कौन कौन रहे मौजूद

इस मौके पर सुधीर कुमार, सुबोध कुमार, पिंटू कुमार, अजीत कुमार, सुजीत कुमार, जुली कुमारी, किरण कुमारी ,राजू कुमार के अलावा प्रतिष्ठान के कई लोग मौजूद थे ।