न्यूज नालंदा – पाताल से बच्चे के सकुशल निकलने पर नागरिकों ने कहा- धन्यवाद डीएम साहब…
राज – 7903735887
नालंदा थाना अंतर्गत कुल गांव में रविवार की सुबह बच्चा खेलने के दौरान 60 फीट गहरा बोलवेर में गिर गया था। घटना की सूचना के बाद डीएम शशांक शुभंकर ने घटना को गंभीरता से लिया। डीएम के आदेश पर तत्काल बचाव कार्य शुरू कर दिया गया। 9 घंटे की रेस्क्यू के बाद बच्चे को सकुशल बोरवेल से निकाल लिया गया। जिसके बाद जिलेवासी डीएम को धन्यवाद देने लगें।
डोमन मांझी की पत्नी रेणु देवी अपने चार साल के बेटे शिवम मांझी के साथ खेत में काम करने गई थी। जिसके बाद बच्चा समीप में खेलने लगा। उसी दौरान ताड़ पेड़ के ढमकोल से ढंके बोरवेल पर बच्चे का पैर चला गया। जिससे वह 66 फीट गहरे बोरवेल में गिर गया। कुछ ग्रामीणों ने बच्चे को गिरते देख लिया था। जिसके बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। सूचना के बाद डीएम के आदेश पर आपदा प्रबंधन के अधिकारी व सुरक्षा बल पहुंच गए। इसके बाद एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीम को बुलाया गया। 9 घंटे की मशक्कत के बाद बच्चे को सकुशल निकाल लिया गया। रेस्क्यू के दौरान बच्चे को ऑक्सीजन के साथ माइक्रोफोन से मां की आवाज सुनाई जा रही थी। ताकि उसकी हिम्मत न टूटे। डीएम ने बोरवेल मालिक पर केस कर विधि सम्मत कार्रवाई का आदेश दिया है।