न्यूज नालंदा – अब इनकी होगी जब्त संपत्ति और टूटेगा मकान डीएम ने दिए आदेश…..
राज – 7903735887
जिला पदाधिकारी नालंदा शशांक शुभंकर तथा पुलिस अधीक्षक नालंदा अशोक मिश्रा द्वारा मद्य-निषेध की समीक्षा की गई। मद्य-निषेध से संबंधित पदाधिकारी जिला पदाधिकारी के कार्यालय प्रकोष्ठ से तथा अनुमंडल पदाधिकारी,अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी एवं थाना प्रभारी वीडियो कान्फ्रेंसिंग से समीक्षात्मक बैठक में शामिल हुए।
जिला पदाधिकारी ने मद्य – निषेध की समीक्षा के क्रम में आदेश दिया कि शराब सेवन,शराब बिक्री,शराब डिलीवरी,शराब चुलाई या शराब के अन्य अवैध धंधों में बनाए गए जिले के सभी अभियुक्तों के संपत्ति की जांच की जाएगी तथा शराब के अवैध धंधे से बने संपत्तियों/मकानों को तोड़ा जाएगा।इसे सख्ती से लागू किया जाएगा।
बैठक में बताया गया कि फरवरी माह में बिहारशरीफ अनुमंडल में 236 छापेमारी,हिलसा अनुमंडल में 181 छापेमारी,राजगीर अनुमंडल में103 छापेमारी तथा उत्पाद कार्यालय द्वारा 547 छापेमारी सहित कुल 1037 छापेमारी की गई।बिहारशरीफ अनुमंडल में 100,हिलसा अनुमंडल में 59,राजगीर अनुमंडल में 47 तथा अधीक्षक कार्यालय में 78 सहित कुल 284 व्यक्तियों पर अभियोग दर्ज किया गया।अनुमंडल बिहारशरीफ में 105,हिलसा में 52,राजगीर में 58 तथा अधीक्षक कार्यालय में 44 व्यक्तियों सहित कुल 259 व्यक्तियों की गिरफ्तारी की जानकारी दी गई।ये सभी गिरफ्तारियां शराब पीनेवाले,शराब बेचनेवाले,होम डिलीवरी में सम्मिलित लोगों की है। फरबरी माह में तीनों अनुमंडल के स्तर पर 2108.1 लीटर तथा अधीक्षक स्तर पर 901.88 लीटर सहित कुल 3010 लीटर शराब की जब्ती की गई तथा शराब ले जाने में शामिल कुल 17 वाहनों को भी जब्त किया गया।
शराब के अवैध धंधे में संलिप्त व्यक्तियों पर द०प्र०स० की धारा 107 तथा बिहार सी सी ए एक्ट के तहत कुल 1230 लोगों पर कार्रवाई की गई। थाना क्षेत्रों में शराब चुलाई से संबंधित हॉट स्पॉट को चिन्हित करते हुए कुल 220 व्यक्तियों पर कार्रवाई की गई। शराब कांडों में बेल पर छूटे आरोपितों की ट्रैकिंग की जानकारी देते हुए बताया गया कि कुल गिरफ्तार 2408 व्यक्तियों में 1621 व्यक्ति जमानत पर छूटे हैं। जिला पदाधिकारी ने आदेश दिया कि ऐसा कोई गांव न रहे जहां एक साल में शराब से संबंधित कोई छपेमारी नहीं हुई हो अन्यथा थानों पर होगी कार्रवाई।
समीक्षा में अधीक्षक, मद्य-निषेध द्वारा बताया गया कि अब तक कुल 1020 वाहनों को जब्त किया गया है,जिसमें 950 के प्रस्ताव भेजकर 850 का राज्यसात किया गया है।इस संबंध में जिलापरिवहन पदाधिकारी ने बताया कि कुल 556 वाहनों की नीलामी की जा चुकी है जिसमें 290 वाहनों के स्वामित्व परिवर्तन भी करा दिए गए हैं। जिला पदाधिकारी ने कहा कि स्वामित्व परिवर्तन पर लगातार निगरानी रखें।समीक्षा में स्पष्ट हुआ कि अब तक कुल 565 मकानों की जब्ती की गई है जिसमें 157 मकानों को राज्यसात किया गया है। राज्यसात हेतु कुल 390 प्रस्ताव लंबित है।जिला पदाधिकारी ने सभी अनुमंडल पदाधिकारी को निर्देश दिया कि अंचलाधिकारियो से भूखंड का ब्यौरा लेकर इसे शीघ्र निष्पादित करें।
पुलिस अधीक्षक ने सभी थाना प्रभारियों को होली पर विशेष सघन अभियान चलाने का आदेश दिया।उन्होंने धारा 107/110 के तहत कार्रवाई में तेजी लाने का निदेश दिया। जिला पदाधिकारी ने सभी दवा दुकानों खासकर होम्योपैथी की दुकानों का स्टॉक वेरिफिकेशन ड्रग इंस्पेक्टर के साथ करने तथा छापेमारी करने के निदेश दिया। बैठक में उप विकास आयुक्त नालंदा वैभव श्रीवास्तव तथा अपर समाहर्ता नालंदा नौशाद अहमद मौजूद थे ।