• November 20, 2025 6:48 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – मौत के बाद एनएच जामकर हंगामा, जानें घटना…

ByReporter Pranay Raj

Jul 4, 2023

सूरज – 7903735887 

दीपनगर थाना अंतर्गत बिजवनपर गांव के पास मंगलवार की शाम करंट से अधेड़ की जान चली गई। गुस्साए ग्रामीणों ने मुआवजा की मांग करते हुए गांव के समीप एनएच 20 को जाम कर दिया। मृतक रामदहीन गोप हैं।

एनएच पर हंगामा की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई। पदाधिकारियों ने ग्रामीणों को समझा बुझाकर शांत करयाा। तब करीब घंटे भर बाद एनएच पर यातायात सुचारू हुआ। परिवार ने बताया कि अधेड़ भैंस चरा रहे थे। उसी दौरान विद्युत प्रवाहित तार के संपर्क में आकर करंट से उनकी जान चली गई। थानाध्यक्ष सुनील कुमार जायसवाल ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है।