• November 20, 2025 7:25 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – एशियन रग्बी में नालंदा की बेटी श्वेता ने झटके मेडल …. 

ByReporter Pranay Raj

Aug 9, 2022

राज – 7903735887 

इंडोनेशिया के जकार्ता में हुए एशियन रग्बी-7 ट्राफी में भारत ने सिल्वर मेडल जीता। यह मैच छह व सात अगस्त को सम्पन्न हुआ। टीम की खिलाड़ी श्वेता शाही के नालंदा पहुंचने पर लोगों ने गाजे-बाजे के साथ भव्य स्वागत किया। भारतीय टीम के साथ खेलते हुए श्वेता ने पांच पदक देश के नाम किया है। इस मैच में श्वेता ने 42 अंक अर्जित कर अहम योगदान किया। श्वेता ने बताया कि इस ट्राफी टूर्नामेंट में भारत,यूएई, इंडोनेशिया, सिंगापुर, नेपाल, गुआम, कंबोडिया समेंत सात देशों ने भाग लिया था। सेमिफाइनल मैच के दौरान मैं चोटिल हो गई थी। इसके कारण सिंगापुर के साथ फाइनल मैच में खेलने से बंचित रह गई। र्दुभाग्य से यह मैच हमारी टीम हार गई। जिसके कारण सिल्वर पदक से हीं संतुष्ट होना पड़ा। इसका हमें अफसोस है। अब मैं आने वाले समय में देश को स्वर्ण पदक दिलाने के लक्ष्य को साकार करूंगी।