न्यूज नालंदा – बिहारशरीफ पहुंचे पूर्व केंद्रीय मंत्री नागमणि ने कहा 30 सितंबर को करेंगे नयी पार्टी की घोषणा ….
राजा – 7903735887
शोषित समाज दल के संस्थापक जगदेव प्रसाद का रविवार को शहादत दिवस मनाया गया। मुख्य अतिथि पूर्व केन्द्रीय मंत्री नागमणि अपने पिताजी के दिये नारे ‘सौ में नब्बे शोषित हैं, नब्बे भाग हमारा है, दस का शासन नब्बे पर नहीं चलेगा नही चलेगा’ को दुहराया। कहा कि शोषित समाज दल को बनाते समय बाबू जी ने ये नारे दिये थे। यह आज मैं भारतीय राजनीति के 100 साल की नींव डाल रहा हूँ।
उन्होंने कहा कि 5 सितम्बर 1974 को कुर्था में धरना प्रदर्शन की अगुआई करते हुए मंच पर दहाड़ते समय तत्कालीन सरकार के इशारे पर बाबू जी को मंच पर गोली मारा गया था। वे एक नायाब आंदोलन के नायक थे। नेतृत्व क्या होता है, बाबू जी ने बताया नहीं बल्कि राजनीति में प्रयोग करके दिखाया भी था। उत्तर भारत मे ओबीसी मुख्यमंत्री सतीश प्रसाद और फिर बीपी मण्डल को बनाकर। आजाद भारत की सबसे मजबूत शासक इंदिरा गांधी को सीधे चुनौती देना, आमने सामने बैठकर वार्ता करना और वार्ता में तमाम लालच के बाद भी सीधा जबाब देना। ये बातें नेतृत्व के ऊंचे अरमान को उंचाई प्रदान करना था। इन्हीं सब मुद्दों को लेकर हम पटना में जगदेव विचार मंच समेत अन्य पार्टी के नेताओं के साथ बैठक करेगें | बैठक के बाद आगामी 30 सितंबर को नयी पार्टी बनाने की घोषणा करेगें । क्योंकि जगदेव बाबू शोषितों , दलितों और बचितों के नेता थे और उनके विचार पर चल कर ही नए समाज का निर्माण किया जा सकता है ।
इस मौके पर सम्राट अशोक जागृति मंच के जिलाध्यक्ष शिव कुमार कुशवाहा, शोषित समाज दल के पूर्व जिलाध्यक्ष नीखेलेश कुमार आरती देवी, प्रियंका कुमारी, रवीन्द्र दास, ब्रह्मदेव प्रसाद, अनीस कुमार, राजद की प्रियंका चौधरी, दामोदर प्रसाद, ममता कुमारी के अलावे कई मौजूद थे ।