न्यूज नालंदा – सुपारी किलर ने गिराई थी मुन्ना डॉन की लाश, जानें कौन है मास्टरमाइंड…
सौरभ – 7903735887
सदर डीएसपी के नेतृत्व में कार्रवाई कर दीपनगर थाना पुलिस मुन्ना डॉन के दो हत्यारों को गिरफ्तार कर ली। सुपारी किलर ने तीन लाख रुपया लेकर वारदात को अंजाम दिया था। दोनों बदमाश अंतरजिला सुपारी किलर है।
पकड़े गए बदमाशों में पटना जिला के जानीपुर थाना क्षेत्र के सिमरा गांव निवासी बजरंगी प्रसाद शर्मा का पुत्र विकास कुमार उर्फ राजेश और भागन बिगहा ओपी के कादी बिगहा गांव निवासी स्व. रामवरण साव का पुत्र बिट्टू साव उर्फ शत्रुध्न साव है। बदमाशों के पास से एक कट्टा, दो कारतूस, दो मोबाइल, घटना में इस्तेमाल बाइक और खोखा बरामद हुआ। सुपारी किलरों का लंबा आपराधिक इतिहास है।
नामजद आरोपी मनीष महतो और धर्मेंद्र महतो ने पूर्व में कोर्ट में सरेंडर कर दिया था। पुलिस आरोपियों को रिमांड पर लेकर, उनसे पूछताछ कर रही है। छापेमारी सदर डीएसपी के नेतृत्व में हुई।
टीम में दीपनगर थानाध्यक्ष सुनील कुमार जायसवाल, दारोगा नदीम अख्तर, डीआईयू प्रभारी आलोक कुमार समेत अन्य सुरक्षाकर्मी शामिल थे।
डीएसपी मो. शिब्ली नोमानी ने बताया कि शेखपुर गांव के समीप 12 अप्रैल को मुन्ना डॉन उर्फ मुन्ना पासवान उर्फ रामबाबू की हत्या की गई थी। अभियुक्त धर्मेंद्र से मुन्ना का भूमि विवाद चला आ रहा था। इसी खुन्नस में अभियुक्तों ने तीन लाख में हत्या की सुपारी दी थी। पुलिस फरार तीन आरोपियों की तलाश में जुटी है। दोनों सुपारी किलर हिस्ट्रीशीटर है। पटना व नालंदा के विभिन्न थानाें में इन पर केस दर्ज है।