न्यूज नालंदा -बिहार में बाढ़-सुखाड़ के समाधान के लिए सांसद ने उठायी थी आवाज, मंत्री ने दिए जबाब …..
राज – 7903735887
बिहार में बाढ़-सुखाड़ की स्थाई समाधान के लिए संसद में सांसद कौशलेंद्र कुमार ने आवाज उठायी थी। लोकसभा में उठाए इस मामले पर मंत्री ने लिखित जवाब भेजा है। श्री कुमार के जवाब में मंत्री ने लिखा है कि बिहार के ऊपरी कैचमेंट क्षेत्रों में भारी वर्षा के कारण हर वर्ष उत्तरी बिहार में बाढ़ आती है। जो मुख्य रूप से नेपाल में है। जबकि, दक्षिणी बिहार फ्लैश बाढ़ के साथ-साथ सूखे की समस्याओं का सामना करता है।
सरकार बाढ़ नियंत्रण सहित परस्परिक लाभ के लिए समान नदियों पर बांधों के निर्माण के लिए एक द्विपक्षीय तंत्र की स्थापना के माध्यम से नेपाल सरकार से निरंतर बात चीत कर रही है। नदियों के अंडर-लिंकिंग कार्यक्रम के तहत नदियों के अंतर्राज्यीय लिंकिंग के लिए मानस-संकोश-तीस्ता-गंगा, कोसी और घाघरा, गंडक और गंगा, घाघरा और यमुना, शारदा और यमुना, गंगा और सोन, सोन और बदुआ, कोसी और मेची समेत अन्य नदियों से संबंधित रिपोर्ट पूरी कर ली गई है। इस पर निरंतर मंथन चल रहा है।