• November 20, 2025 7:01 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – सांसद ने किया नालंदा गेस्ट हाउस-मैरेज हॉल का शुभारंभ, गरीबों को मिलेगा मुफ्त…

ByReporter Pranay Raj

Jul 23, 2023

सौरभ – 7903735887 

शहर के रेलवे स्टेशन के समीप नालंदा गेस्ट हाउस एवं मैरेज हॉल का शुभारंभ किया गया। मैरिज हॉल का उद्घाटन सांसद कौशलेंद्र कुमार द्वारा किया गया । इस मौके पर उन्होंने कहा कि इस तरह के मैरिज हॉल बन जाने से गरीब और असहाय लोगों को काफी फायदा होगा। जिस तरह से शहर विकसित हो रहा है किसी भी शादी समारोह या पार्टी के लिए मैरिज हॉल का सहारा लेना पड़ता है। ऐसे में उन लोगों के लिए यह फायदेमंद साबित होगा।

इस मौके पर पूर्व वार्ड पार्षद बाबर मल्लिक ने बताया कि इस मैरिज हॉल में गरीब और असहाय लोगों की बच्चियों के शादी के लिए निःशुल्क देने की व्यवस्था है। साथ ही यहां यात्रियों के ठहरने के लिए भी बेहतर व्यवस्था उपलब्ध है। इस मौके पर विधान पार्षद रीना यादव, जदयू के राष्ट्रीय महासचिव इंजीनियर सुनील कुमार, नदीम जफर गुलरेज अंसारी, दानिश मल्लिक, ई. अली अहमद, असगर शमीम, प्रदुमन कुमार, राजेश गुप्ता, अकबर मल्लिक के अलावा कई लोग मौजूद थे।