न्यूज नालंदा – कुम्हार समन्वय समिति के जिलाध्यक्ष मोतीचंद तो जिला सचिव बने शंकर
बॉबी सिंह – 7903735887
बिहार कुम्हार (प्रजापति) समन्वय समिति के जिलाध्यक्ष मोतीचंद पंडित तो जिला सचिव शंकर पंडित को बनाया गया है। बिहारशरीफ के आईएमए सभागार में रविवार को 10वें अधिवेशन सह आम चुनाव सभा में सदस्यों ने समाज को सशक्त बनाने की रणनीति बनायी।
इस मौके पर समन्वय समिति के महामंत्री अधिवक्ता चंद्र भूषण पंडित ने बताया कि हमारा संगठन 1992 से ही लगातार संघर्षरत है । हमारी करीब 90 लाख की आबादी है फिर भी राजनीतिक में हमारी भूमिका नगण्य है । इस अधिवेशन के माध्यम से हम राज्य सरकार से माटी कला बोर्ड का गठन , हमारी जाति को अनुसूचित जाति में शामिल करने तथा राजनीतिक भागीदारी को लेकर विशेष चर्चा की गयी है । हम अपनी मांगो को और मजबूती से रखें इसके लिए जिन जिलों में संगठन का चुनाव नहीं हुआ है वहां सबसे पहले चुनाव करवा रहे हैं । इसके बाद ही हम आगे की लड़ाई लड़ सकते हैं।। मौके पर पूर्व जिलाध्यक्ष जनार्दन पंडित ने बताया कि संगठन के चुनाव होने से हम लोग प्रखंड और पंचायत स्तर तक मजबूत होंगे । इसके बाद हमलोग माटी कला बोर्ड का गठन समेत अन्य मांगो को सरकार से लड़ाई लड़ सकते हैं।
अध्यक्ष पद के लिए मोतीचंद पंडित, अशोक पंडित व सुबोध पंडित ने नामांकन किया था। इसमें क्रमश: 63, 9 व 59 मत मिले। वहीं सचिव पद के लिए खड़े शंकर पंडित को 75 तो सुजीत पंडित को 50 वोट मिले। अधिवेशन सह चुनाव कार्यक्रम बाल संरक्षण आयोग की अध्यक्ष प्रमिला कुमारी प्रजापति व प्रदेश महामंत्री चंद्रभुषण पंडित की देखरेख में हुआ।
अधिवेशन में अवधेश कुामर,चंद्रदीप पंडित, डॉ. मनोज कुमार, ज्ञानचंद कुमार, नारद पंडित, सागर पंडित, प्रमोद पंडित, रामप्रवेश पंडित, ओमप्रकाश कुमारी, रामाश्रय पंडित, कुंदन कुमार, प्रवीरण कुमार, नीरज पंडित, उषा कुमारी व अन्य ने भी समाज को सशक्त बनाने के लिए सहयोग करने की अपील की।