• November 20, 2025 6:34 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – नवादा एसपी के प्रयास से हरनौत में टली मॉब लिंचिंग, जानें घटना…

ByReporter Pranay Raj

Aug 17, 2021

राज – 7903735887 

हरनौत थाना क्षेत्र के बाजार इलाके में मंगलवार को व्यवसायी का बैग झपट भाग रहा एक बदमाश भीड़ के हत्थे चढ़ गया। आक्रोशित ग्रामीण बदमाश को लात-घूंसे और ईंट से उसकी पिटाई कर रहे थे। हालांकि, बदमाश का एक सहयोगी बैग फेंक बाइक से फरार होने में सफल रहा। आक्रोशित लोग बदमाश को बेरहमी से पीट रहे थे। हंगामा के कारण एनएच 20 जाम लग गया। कुछ लोग घटना का वीडियो बना रहे थे।

जाम में नवादा एसपी का काफिला फंस गया। एसपी के सुरक्षा कर्मियों ने बदमाश को भीड़ से बचाकर मॉब लिंचिंग की घटना को टाला। इसके बाद स्थानीय पुलिस हरकत में आई। दूसरे बदमाश को बाइक के साथ पकड़ लिया गया। गिरफ्तार बदमाश उड़ीसा निवासी औला तारा और सुनील कुमार है। बदमाश के पास से एक पल्सर बाइक बरामद हुई। पुलिस बदमाशों का आपराधिक इतिहास खंगाल रही है।