• November 20, 2025 7:05 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – लापता बुजुर्ग की कुआं से मिली लाश, जानें घटना…

ByReporter Pranay Raj

Nov 15, 2021

राज – 7903735887 

बिंद थाना अंतर्गत अमावां गांव में सोमवार को कुआं से बुजुर्ग की लाश मिली। मृतक 62 वर्षीय जरकिन जमादार चार दिनों से लापता थे। कुआं से दुर्गंध आने पर ग्रामीण मौके पर पहुंचे। जहां कुआं के पानी में ऊपलाई लाश मिली। लोगों ने मशक्कत कर शव निकाला। सूचना पाकर गांव पहुंची पुलिस शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लाई।

परिवार ने बताया कि किसान खेत पटवन के लिए घर से निकले थे। जिसके बाद नहीं लौटे। उनकी तलाश की जा रही है। कुआं से दुर्गंध आने पर उनकी लाश मिली। थानाध्यक्ष ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिवार के हवाले कर दिया गया।