November 15, 2024

न्यूज नालंदा – राजगीर के मेला में चोरों का उत्पात जारी , ढेरों मोबाइल-जेवर के साथ धराया…

0

राज – 7903735887 

राजगीर में मलमास मेला में आने वाले श्रद्धालुओं के सामानों की चोरी करने वाले एक गिरोह का पुलिस ने खुलासा किया है। राजगीर डीएसपी प्रदीप कुमार ने शुक्रवार को मेला थाना में प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन कर इसकी जानकारी दी। डीएसपी ने बताया कि श्रद्धालुओं के मोबाइल, जेवर एवं अन्य सामानों की चोरी की घटना को देखते हुए मलमास मेला थाना प्रभारी संतोष कुमार की अगुवाई में एक टीम का गठन किया गया तथा निरंतर छापामारी, तलाशी एवं तकनीकी अनुसंधान किया जा रहा था। जिसमें कई मोबाइल एवं जेवर तथा अन्य सामान को बरामद किया गया है।

10 अगस्त को मेंला थाना प्रभारी संतोष कुमार के द्वारा समस्तीपुर जिला के रोसड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत हिरमीया गांव निवासी सुरेश साव का पुत्र इंदल कुमार को पकड़ा गया। उसके पास से चोरी का सामान बरामद किया गया। पूछताछ के बाद गिरोह के अन्य सदस्य को सूर्यकुंड के पीछे झोपड़ी से चोरी के सामान के साथ 6 अन्य लोगों एवं एक नाबालिक को पकड़ा गया। बदमाशों के पास से 29 मोबाइल, 5 सोने का मंगलसूत्र, 5 झुमका, 5 चांदी का जेवर बरामद हुआ।

अभियुक्तों से कड़ाई से पूछताछ करने पर पता चला कि राजगीर थाना क्षेत्र के नौलखा मंदिर निवासी बालदेव राजवंशी का पुत्र गोरेलाल राजवंशी एवं इंद्रदेव यादव का पुत्र वीरेंद्र उर्फ विरू यादव जो इस गिरोह के मुख्य सरगना समस्तीपुर जिला के रोसड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत हिरमिया गांव निवासी सेवाचंद पासवान का पुत्र हीरालाल पासवान एवं गोखुल साव का पुत्र डोमन साव को रहने के लिए जगह मुहैया कराता था। और इन्ही दो मुख्य सरगना के द्वारा समस्तीपुर से बदमाशों को बुलाकर भीड़ भाड़ वाले इलाके और ब्रह्म कुंड में स्नान करने वाले श्रद्धालुओं के बैग और कीमती सामान की चोरी करवाया जाता था।

छापेमारी टीम में मेला थाना प्रभारी संतोष कुमार, राजगीर थाना के दारोगा विषकेन्तु सिंह, डीआईयू की टीम एवं मेला थाना में प्रतिनियुक्त क्यूआरटी के पदाधिकारी कर्मी शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copy Not Allowed