• November 20, 2025 5:24 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा-सड़क जाम में फंसकर न छूटे मैट्रिक परीक्षा, इस कारण थानेदार ने सड़कों पर बहाया पसीना.

ByReporter Pranay Raj

Feb 19, 2020

राज की रिपोर्ट -9334160742 

मैट्रिक परीक्षा के लिए बिहारशरीफ में ट्रैफिक प्लान का अभाव दिखा। परीक्षा के पहले और बाद सड़क पर जाम लगाना आम है। बुधवार को भी परीक्षा के भयंकर जैम लग गया। कई परीक्षार्थी जाम में फंसे थे। जाम में फंसकर बच्चों की परीक्षा न छूटे, इस उद्देश्य से स्वयं यातायात प्रभारी जवानों के साथ सड़को पर उतर कर जाम से निजात दिलाने के लिए सड़क पर पसीना बहाने लगे। तब जाकर परीक्षार्थी सही समय पर परीक्षा केंद्रों पर पहुँच पाए ।

प्रभारी नालंदा कॉलेज, कचहरी रोड पर यातायात व्यस्था का परिचालन करते दिखे । इस मौके पर उन्होनें कहा कि परीक्षा के दौरान छोटी छोटी वाहनों के कारण शहर में जाम की समस्या उत्पन्न हो रही है । जिसके कारण बच्चों को केंद्रों तक पहुँचने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

बच्चों के परेशानियों को देखते हुए उन्होंने परीक्षा अवधि तक ट्रैफिक व्यवस्था में थोड़ा बदलाव करते हुए चिन्हित स्थलों पर जवान और स्वयं मौजूद रहते है । इनके इस व्यवस्था से शहर में जाम की समस्या से परीक्षार्थियों को थोड़ी निजात मिली है । और वे सही समय पर परीक्षा केंद्रों पर पहुँच रहे है ।