November 15, 2024

न्यूज नालंदा – महाजाम से बीपीएससी के कई अभ्यर्थियों की छूटी परीक्षा…

0

राज – 7903735887 

जिले के 32 केन्द्रों पर गुरुवार को दोनों पालियों में बीपीएससी द्वारा शिक्षक भर्ती परीक्षा आयोजित कराई गई। डीईओ केशव प्रसाद ने बताया कि पहली पाली में 13 हजार 104 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। वहीं, नौ हजार 188 अनुपस्थित रहे। दूसरी पाली में 15 हजार 206 छात्र परीक्षा में शामिल हुए तो चार हजार 981 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। किसी को विज्ञान ने उलझाया तो कोई गणित के सवालों में अटक गया।

गेट पर सघन जांच के बाद परीक्षाथिर्यों को परीक्षा हॉल में इंट्री दी गयी। सभी केंद्रों पर शांतिपूर्ण तरीके से परीक्षा ली गयी। परीक्षा के लिए मोबाइल जैमर की व्यवस्था की गई थी। परीक्षा की सभी गतिविधियों की वीडियोग्राफी कराई गई। सीसीटीवी कैमरे से भी निगहबानी की गई।

जाम से कई की छूटी परीक्षा

परीक्षा के दौरान शहर में महाजाम लगा था। मुख्य मार्ग के अलावा गलियों और संपर्क मार्ग में भी जाम था। इस कारण दर्जनों अभ्यर्थी समय पर सेंटर नहीं पहुंच सके। इस कारण परीक्षा से वंचित हो गए। ट्रैफिक डीएसपी ने बताया कि परीक्षा को ले उनके अलावा कई पदाधिकारी और दर्जनों कर्मी सड़क पर यातायात सुचारू कराने में जुटे रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copy Not Allowed