November 15, 2024

न्यूज नालंदा – जिप की बैठक में कई एजेंडा पारित , अतिक्रमण कारियों पर चलेगा बुलडोजर

0

राज – 7903735887 

जिला परिषद की अध्यक्ष पिंकी कुमारी की अध्यक्षता में शनिवार को जिला परिषद कार्यालय में बैठक हुई। बैठक में कई महत्वपूर्ण एजेंडे पारित किए गए।बैठक में जानकारी दी गई कि सर्किट हाउस निर्माण होने से अधिकारियों और सदस्यों को सुविधा होगी। रात्रि विश्राम के लिए होटलों की शरण नहीं लेनी पड़ेगी।

बैठक में कार्यो में लेटलतीफी और बिल भुगतान का मसला भी छाया रहा। योजना स्वीकृति के बाद जीओ टैग नहीं होने का मामला उठाया गया। सदस्यों ने अपने क्षेत्र की योजनाएं और समस्याएं उठाईं।

जिले में निर्मित डाकबंग्ला में 2-2 बेड, सोफा, टीवी, कुर्सी समेत अन्य उपस्करों की खरीद किए जाने की सहमति प्रदान की गई। मनरेगा से सदस्यों द्वारा 1600 योजनाएं दी गई हैं। योजनाओं की संख्या ज्यादा होने के बाद कार्यों का संतुलन बनाए रखना मुश्किल हो रहा है। बैठक में सदस्यों को सलाह दी गई कि प्राथमिकता आधारित योजना को छोड़कर शेष को 5 जनवरी तक डिलीट करा लें।

जिला परिषद की जमीनों पर अवैध रूप से अतिक्रमण को हटाए जाने की सहमति प्रदान की गई। पहले नोटिस देकर सूचित किए जाने के बाद भी अतिक्रमण मुक्त नहीं करने वाले लोगों पर कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copy Not Allowed