राज – 9334160742
लव इज ब्लाइंड की कहावत को चरितार्थ करते हुए युवक चचेरी मौसी संग फरार हो गया। घटना बिंद थाना क्षेत्र के एक गांव में हुई। युवती की शादी तय हो चुकी थी। 11 मई को उसकी बारात आने वाली थी। जिसकी तैयारियां पूरी कर ली गई थी। माता-पिता दूसरे प्रदेश में नौकरी करते हैं। बेटी की शादी के लिए वे गांव आए थे। जहां से युवती फरार हो गई।
परिवार ने बताया कि युवती रिश्ते में युवक की चचेरी मौसी लगती थी। इस कारण युवक का घर आना-जाना था। कुछ माह पहले परिवार को दोनों के प्रेम प्रसंग की भनक लगी।
जिसके बाद बदनामी के डर से परिवार ने दूसरे युवक से युवती की शादी तय कर दी। शादी करने के लिए परिवार गांव पहुंचा था। जहां से रात में युवती फरार हो गया। खोजबीन में उसका पता नहीं चला। थानाध्यक्ष चंदन कुमार सिंह ने बताया कि लिखित शिकायत मिलने पर पुलिस अग्रेतर कार्रवाई करेगी।

