न्यूज नालंदा – सावधान! एनी डेस्क एप लोड करा 50 हजार की ठगी…
सौरभ – 7903735887
नागरिकों की लापरवाही का फायदा साइबर फ्रॉड उठा रहे हैं। बदमाश विभिन्न तरह के एप डाउनलोड करा नागरिकों के पसीने की कमाई पर हाथ साफ कर रहे हैं। ताजा घटना लहेरी थाना क्षेत्र के नालंदा कॉलनी निवासी शुभ कुमार के साथ हुई। फ्रॉडों ने एनी डेस्क एप लोड करा युवक के खाते से 50 हजार रुपए की निकासी कर ली।
गुगल से पेटीएम कस्टमर केयर नंबर लेने के कारण युवक को चूना लगा। पीड़ित ने घटना की प्राथमिकी थाने में दर्ज कराई है। जिसमें तीन मोबाइल नंबरों को आरोपित किया गया है।
युवक ने बताया है कि 27 को वह रेलवे टिकट बुक कर रहे थे। रुपया भुगतान होने के बाद भी टिकट आरक्षित नहीं हुआ। इसके बाद वह गुगल से पेटीएम कस्टमर केयर का नंबर सर्च किए। तीन नंबरों पर कॉल करने पर फ्रॉडों ने एप लोड करा उन्हें पचास हजार का चूना लगाया। थानाध्यक्ष सुबोध कुमार ने बताया कि केस दर्ज कर पुलिस घटना की जांच में जुटी है।