• November 20, 2025 7:53 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – पंचायत चुनाव: जानें नगरनौसा-सिलाव से कितनों का हुआ नामांकन…

ByReporter Pranay Raj

Sep 21, 2021

राजा और  सौरभ – 7903735887 

तीसरे चरण के नामांकन ने रफ्तार पकड़ ली है। मंगलवार को नगरनौसा-सिलाव प्रखंड में नामांकन के लिए प्रत्याशियों की खासी भीड़ उमड़ी। दोनों प्रखंडों में कुल 299 नामाकन हुआ।

नगरनौसा में 143 प्रत्याशियों ने विभिन्न पदों के लिए नामांकन कराया। जिसमें मुखिया पद के लिए 10, सरपंच के लिए 04, पंचायत समिति सदस्य 6, वार्ड सदस्य 78 और पंच के लिए 45 प्रत्याशियों ने नामांकन कराया। सभी प्रत्याशी अपने-अपने जीत के दावे कर रहे हैं।

इधर, सिलाव से 156 लोगों ने नामांकन कराया। मुखिया के 6, पंचायत समिति के लिए 12, सरपंच के लिए 7, वार्ड सदस्य के लिए 88, पंच के लिए 43 प्रत्याशी शामिल हैं।

जानें मुखिया प्रत्याशी
नगरनौसा के भूतहाखार पंचायत से नीरजा देवी, दामोदरपुर-बलधा से संजू देवी, नगरनौसा से रंजन मांझी, रामपुर से संजय कुमार, इंद्रजहीत कुमार, अविनाश कुमार,  कैला पंचायत से अरुण कुमार, गोरायपुर से राजकुमारी देवी, ममता देवी, कछियावां से सरिता देवी ने मुखिया पद के लिए नामांकन कराया।

जीत का दावा
नामांकन के बाद समर्थकों ने अपने-अपने प्रत्याशियों को फूल-मालाओं से लाद दिया। सभी प्रत्याशी विकास के नाम पर जीत का दावा कर रहे हैं।