• November 20, 2025 5:17 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा : खेलो इंडिया यूथ गेम्स का आगाज: कबड्‌डी में हरियाणा की टीम ने लहराया परचम…

ByReporter Pranay Raj

May 4, 2025

राज – 9334160742 

राजगीर के स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में खेलो इंडिया यूथ गेम्स का आगाज हो गया। उद्घाटन के पहले दिन कबड्डी के मुकाबलों ने दर्शकों को रोमांच से भर दिया। जिसमें हरियाणा की बालिका और बालक टीमों ने शानदार प्रदर्शन कर बाजी मार ली।

अंडर-18 बालिका वर्ग के पूल ‘ए’ के मुकाबले में हरियाणा और पंजाब की टीमों के बीच कड़ा संघर्ष देखने को मिला। हरियाणा की टीम ने 33-32 से जीत दर्ज कर टूर्नामेंट की शानदार शुरुआत की। बालक वर्ग के पूल ‘ए’ में हरियाणा और कर्नाटक के बीच हुए मुकाबले में हरियाणा की टीम ने एकतरफा अंदाज में 57-31 से विजयी होकर परचम लहराया।

बालिका वर्ग के दूसरे मैच में बिहार और असम की टीमों के बीच भिड़ंत हुई। दोनों टीमें 13-13 की बराबरी पर रहीं। दूसरे हाफ में बिहार ने थोड़ी बढ़त जरूर बनाई, लेकिन असम ने वापसी करते हुए मैच को 33-33 की बराबरी पर खत्म किया। बालक वर्ग के अन्य मुकाबले में राजस्थान और महाराष्ट्र के बीच जोरदार भिड़ंत हुई। राजस्थान ने 25-18 की बढ़त बनाई। दूसरे हाफ में शुरुआत में भी राजस्थान का पलड़ा भारी रहा, मगर अंतिम क्षणों में महाराष्ट्र के खिलाड़ियों ने आक्रामक खेल दिखाते हुए मैच को पलट दिया। अंतिम स्कोर 46-45 रहा।