न्यूज नालंदा – संभल जाए : इन थाना क्षेत्रों में चलाया जा रहा सघन वाहन चेकिंग अभियान, गड़बड़ी की तो ….
राज – 7903735887
होली पर्व को लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट मूड पर है । एसपी के निर्देश पर सोहसराय, लहेरी व बिहार थानाध्यक्ष के नेतृत्व में शहर के चौक चौराहों पर रात्रि सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है । जिसमें पुलिस के जवानों द्वारा हर आने जाने वाले वाहनों की सघन तलाशी लेने का निर्देश दिया गया है । एसपी अशोक मिश्रा ने बताया कि होली पर्व को लेकर जिले के विभिन्न क्षेत्रों में रात्रि में सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है । शराब बंदी अभियान को पूर्णतः लागू करने व होली पर्व को लेकर जिले में विशेष अभियान चलाया जा रहा जो पर्व तक जारी रहेगा । साथ ही उन्होंने लोगों शराब कारोबारी की सूचना पुलिस को देने की अपील की । उन्होंने कहा कि शराब या बालू कारोबार से जुड़े धंधेबाज को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। ऐसे कारोबारी सतर्क हो जाए नहीं तो उनकी होली सलाखों के पीछे मानेगी । आने वाले पर्व त्योहार को लेकर सभी थानों को यह निर्देश जारी किया गया है ।