न्यूज नालंदा – प्रशिक्षण के बाद दारोगा को 75 दिन का फरमान, जानें आदेश …
राज – 7903735887
मुख्यालय के आदेश के अनुसार पुलिस नए साल से केस का अनुसंधान 75 दिन में पूरा करेगी। इसका फरमान सभी पदाधिकारियों को सुना दिया गया है। शनिवार को शहर के आईसीसीसी भवन में 2018 बैच के दारोगा प्रशिक्षण आरंभ हुआ। सीआई प्रकाश लाल ने पदाधिकारियों को प्रशिक्षित किया।
एसपी अशोक मिश्रा ने बताया कि अपराधियों द्वारा अपराध के नए-नए तरीकों को अपनाया जा रहा है । ऐसे अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस को भी नए तरीके से कार्य करने होंगे। सभी की जवाबदेही तय की गई है। ताकि समय सीमा के भीतर अनुसंधान को पूरा कर आरोपियों को सजा दिलाई जा सके।प्रशिक्षण लेने वालों में दारोगा राहुल कुमार, विकास , मिथलेश कुमार पंडित, विकास कुमार यादव, रविंद्र कुमार, कुणाल कुमार, संजीव कुमार सिंह, सुमन कुमार, इफरान अंसारी, सद्दाम व अन्य शामिल हैं।