न्यूज नालंदा – पुलिस महानिरीक्षक ने व्रतियों के बीच बांटा प्रसाद, बिहार के तरक्की की कामना…
राज- 7903735887
पुलिस महानिरीक्षक विकास वैभव ने कहा कि बिहार को विकसित राज्यों की श्रेणी में ला खड़ा करने में युवाओं की भूमिका अहम होगी। उन्हें स्वयं के अलावा समाज के विकास के लिए भी समय निकालना होगा। लेट्स इंस्पायर बिहार से जुड़े युवा इस दिशा में कदम आगे बढ़ा चुके हैं।
निशिकेत कुमार शाही जैसे युवाओं ने खुद के बूते ऐसी व्यवस्था की कि वे जॉब सीकर की जगह जॉब गिवर बन गये। इनसे युवाओं को प्रेरणा लेकर नौकरी की तलाश में इधर-उधर भटकने के बजाय खुद को स्वावलंबी बनाकर अन्य युवाओं को रोजगार से जोड़ने की दिशा में काम करने का जोश, जज्बा व जुनून पैदा करना होगा।
इसके पहले ऐतिहासिक सूर्यपीठ बड़गांव में 651 छठव्रतियों के बीच पुलिस महानिरीक्षक विकास वैभव, रघुवंश कुमार व अन्य ने पूजन सामग्रियां बांटी। श्री वैभव ने कहा कि छठी मइया की महिमा अपरंपार है। हजारों लोग यहां भगवान भास्कर को अर्घ्य देने आते हैं। छठी मइया सभी व्रतियों की मनोकामनाएं पूरी करें। लेट्स इंस्पायर बिहार से जुड़कर नालंदा व बिहार के खोये गौरव को पुन: स्थापित करने में सहयोग की अपील की। रघुवंश कुमार ने कहा कि यह आस्था का महापर्व है। चार दिनों तक पूरे विधि विधान से पूजा की जाती है। यह वास्तव में प्रकृति की पूजा है।
पूजन सामग्री वितरण समारोह में पूर्व केंद्रीय मंत्री सलीम शेरवानी, आशीष रंजन, डॉ. शुभम प्रियदर्शी, डॉ. कुमार अमरदीप नारायण, चंद्रउदय कुमार मुन्ना, भैया अजीत, राजीव प्रसाद सिंह, विजय सलारिया, मनीष गुप्ता, स्वर्ण प्रभात, निशिकेत कुमार शाही, अमित भास्कर, ब्रजभूषण सिंह, सुधीर कुमार, कुमार गौरव, मुकेश कुमार, सनुज कुमार, हेमंत कुमार, उदय सिंह, सुमंतमणि कुमार, घनश्याम कुमार, हैप्पी कुमार, बिट्टू कुमार, नीरज कुमार, अंकित कुमार, प्रेम सागर पासवान आदि मौजूद थे।