राज – 9334160742
शहर के महलपर मोहल्ले में शनिवार को वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री सह नगर विधायक डॉ. सुनील कुमार ने 14.50 लाख रुपये की लागत से निर्मित सामुदायिक भवन का लोकार्पण किया। इससे पूर्व मंत्री ने स्थानीय मनोकामना मंदिर में पूजा-अर्चना कर कार्यक्रम की शुरुआत की। इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने ढोल-नगाड़ों और आतिशबाजी के साथ उनका भव्य स्वागत किया।
लोकार्पण समारोह के बाद डॉ. कुमार ने मोहल्ले में संचालित गरीब बच्चों की पाठशाला का निरीक्षण किया और बच्चों से संवाद करते हुए उन्हें शिक्षा के प्रति प्रेरित किया। उन्होंने छात्रों को मेहनत और लगन के साथ पढ़ाई करने की सलाह दी।
कार्यक्रम में मंत्री ने पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी दिया। उन्होंने कहा कि जलवायु परिवर्तन के कारण तापमान में लगातार वृद्धि हो रही है, जिससे निपटने के लिए अधिक से अधिक पेड़ लगाने की जरूरत है। उन्होंने कहा, “हर व्यक्ति को सप्ताह में कम से कम एक घंटा प्रकृति को समर्पित करना चाहिए। सिर्फ पौधा लगाना ही नहीं, उसकी देखभाल करना भी हमारी जिम्मेदारी है।” उन्होंने नीम, पीपल और वट जैसे छायादार पौधों को प्राथमिकता देने की अपील की।
इस अवसर पर विधायक डॉ. कुमार ने कहा कि जनता के आशीर्वाद और समर्थन से वे पांच बार विधायक चुने गए हैं। अपने पहले चुनाव के वादों को याद करते हुए उन्होंने कहा कि उन्होंने जो संकल्प लिया था, उसे पूरा करने की दिशा में निरंतर कार्य कर रहे हैं।
उद्घाटन कार्यक्रम में भाजपा के कई प्रमुख नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे। इनमें भाजपा जिला महामंत्री शैलेन्द्र कुमार, रीना कुमारी, जिला उपाध्यक्ष राजेश्वर प्रसाद सिंह, नगर महामंत्री बिपिन कुमार, नीरज कुमार डब्ल्यू, अरविंद पटेल, डॉ. आशुतोष कुमार, तेजस्विता राधा, राजेश कुमार, सोनू कुमार, अनुग्रह नारायण, अमरेश कुमार, शशिकला सिन्हा, अविनाश कुमार, संजय मुखिया, ललन पासवान, लालजीत पासवान, विश्वनाथ कुमार, सूरज कुमार, सन्नी कुमार, सुनील कुमार गुप्ता, नवीन सिंह, सुशील कुमार, प्रभात कुमार, शत्रुघ्न कुमार, राजकुमार गुप्ता और योगेन्द्र प्रसाद सहित कई लोग शामिल थे।

