राज – 9334160742
सोहसराय थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर आशा नगर मोहल्ला में छापेमारी कर मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा किया। किराए के कमरे में दिव्यांग युवक अपनी पत्नी के साथ मिलकर सालों से अत्याधुनिक नकली विदेशी हथियारों का निर्माण कर रहा था। पुलिस ने दंपती को गिरफ्तार कर लिया।
एसपी भारत सोनी ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर राहुल कुमार के घर में किरायेदार अभिषेक कुमार उर्फ अभिषेक विश्वकर्मा के कमरे में छापेमारी की गई।
कमरे से हथियार बनाने का ढेरों उपकरण, अर्धनिर्मित हथियार, लोहे से बने पिस्टल, मैगजीन, पाइप, ग्राइंडर, ड्रिल मशीन, गोलियां, वेल्डिंग मशीन और अन्य सामान की बरामदगी हुई। बरामद माउजर में यूएसए लिखा है। जिससे प्रतीत होता है कि बदमाश नकली विदेशी मेड अत्याधुनिक हथियारों का निर्माण करता था। आरोपी के कनेक्शन का पता लगाया जा रहा है। दंपत्ति करीब पांच सालों से हथियार निर्माण में लगे थे। गिरफ्तार बदमाश महलपर निवासी अनूप विश्वकर्मा का पुत्र अभिषेक कुमार उर्फ अभिषेक विश्वकर्मा और उसकी पत्नी कुमारी साक्षी है।
क्या-क्या हुआ बरामद
मेड इन यूएसए लिखा पिस्टल और मैगजीन,अधनिर्मित पिस्टल बॉडी और स्लाइड,भारी मात्रा में लोहे से बने पिस्टल, मैगजीन, पाइप, हैंडल, हेक्सा ब्लेड,ड्रिल मशीन, ग्राइंडर, वेल्डिंग मशीन, फायरिंग बनाने के औजार समेत कुल 52 तरह के हथियार निर्माण उपकरण, हुंडई कार, एटीएम कार्ड, तीन मोबाइल, पासबुक समेत अन्य आपतिजनक सामान।
छापेमारी टीम के अधिकारी
डीएसपी नुरुल हक, थानाध्यक्ष राजमणि, दारोगा चंद्रशेखर कुमार, राजेश कुमार ठाकुर, अलीम अंसारी, मनीष कुमार, गौरी शंकर ठाकुर, सोनू कुमार गुप्ता, राम इकबाल यादव समेत अन्य कर्मी।
मुंगेर में लिया हथियार बनाने का प्रशिक्षण
बदमाश अपने ननिहाल मुंगेर में रहकर हथियार निर्माण का प्रशिक्षण लिया। जिसके बाद आशा नगर में किराए के कमरे में सालों से हथियार निर्माण कर रहा था।

