न्यूज नालंदा – कैसे होगी बेटियों की पढ़ाई, छेड़खानी के विरोध पर शिक्षकों को बट से पीटा…
राज – 7903735887
शहरी इलाके में ही नहीं, जिले के सुदूरवर्ती इलाके में भी छेड़खानी की घटना हर दिन हो रही है। स्कूल-कोचिंग टाइम में पुलिस की मौजूदगी सड़क पर नहीं रहने के कारण शोद बच्चियों से छेड़खानी की घटना कर रहे हैं। दीपनगर थाना अंतर्गत चकरसलपुर मोड़ के समीप छात्राओं से छेड़खानी के विरोध पर बदमाशों ने मंगलवार को दो कोचिंग शिक्षकों को बट से पीटकर जख्मी कर दिया।
जख्मी ऋषभराज और अंकित कुमार को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया। जख्मी ने बताया कि वे लोग मेहरपर कोचिंग चलाते हैं। आसपास के मनचले अक्सर छात्राओं से छेड़खानी करते हैं। छात्राओं ने उनसे छेड़खानी की शिकायत की थी। जिसका वह विरोा कर रहे थे। बदमाशों ने फोन कर उनलोगों को चकरसलपुर मोड़ बुलाया और बट-लाठी से पीटकर जख्मी कर दिया। थानाध्यक्ष मो. मुश्ताक अहमद ने बताया कि घटना की सूचना मिली है। लिखित शिकायत मिलने पर केस दर्ज कर पुलिस कार्रवाई करेगी।